भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में कई सकारात्मक चीजों के कारण सुर्ख़ियों में रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक के बाद तो पांड्या की हर जगह चर्चाएँ देखी गई है लेकिन इस बार वे फिर से एक अन्य वजह से सुर्ख़ियों में हैं। पांड्या ने अपने पिता को एक कार देकर सरप्राइज दिया है। उन्होंने अचानक अपने पिता को यह गिफ्ट देकर चौंकाया है। पांड्या ने अपने पिता की प्रतिक्रिया के वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसके बार में बताया और कहा कि मेरे पिता की ख़ुशी देखकर खुश हूँ और संसार की सभी खुशियों के हक़दार वे हैं, मेरी सभी सफलता का श्रेय उन्हें जाता है।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के दो दिन बाद पांड्या ने ट्विटर पर उनके पिता को कार गिफ्ट करने वाले वीडियो से साथ कुछ अन्य ट्वीट करते हुए इस बारे में बताया। वीडियो में उनके पिता किसी शॉ रूम में दिख रहे हैं और कार को अच्छा बताते हैं, तभी उन्हें कहा जाता है कि यह आप ही की गाड़ी है, इसके बाद वे पांड्या से फोन पर बात करते हैं क्योंकि वे अभी टीम के साथ श्रीलंका में हैं। पांड्या ने लिखा कि उन्होंने मेरे और क्रुनाल के लिए सब कुछ छोड़ दिया और हमें कुछ करने का साहस मिलता है।
आगे पांड्या ने लिखा कि उन्होंने हमारे लिए जो किया है, उसके लिए उनका धन्यवाद करता हूँ, इस छोटे से गिफ्ट ने मुझे रुला दिया।
इसके बाद पांड्या ने उस व्यक्ति को भी धन्यवाद किया जो उनके पिता को शॉ रूम लेकर गया।