दक्षिण अफ़्रीकी पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स ने आज ही के दिन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 6 गेंदों में 6 छक्के जमाए थे। उन्होंने इस कारनामे को 2007 विश्वकप के एक मैच में अपने नाम किया था। 16 मार्च 2007 को वेस्टइंडीज के सैंटकिट्स मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए विश्वकप के इस लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड टीम को 221 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह पराजित किया था। इस मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था जहां मज़बूत दक्षिण अफ्रीका ने कमज़ोर दिख रही नीदरलैंड के खिलाफ 40 ओवरों में 353 रन बनाए थे जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने उनको 132 रनों पर समेटकर इस मैच को 221 रनों से अपने कब्ज़े में कर लिया था। इस मैच में पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ने तूफानी 72 रन बनाए थे। जिसमे उन्होंने 7 गगनचुम्बी छक्के और 4 शानदार चौके जमाए थे। आइये अब नज़र डालते हैं इस वीडियो पर: