ICC CT 2017 : विराट कोहली को पत्रकार के सवाल ने असमंजस में डाला

कभी-कभी बड़ी उदासी के समय फैन्स के लिए ऐसे पल भी आते हैं जब उन्हें देखकर चेहरे पर एक बार मुस्कान छा जाती है। ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के बाद देखने को मिला। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस वार्ता में पाक टीम के प्रदर्शन की खूब सराहना की लेकिन एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर वे भी असमंजस में पड़ गए। रिपोर्टर द्वारा कोहली को पूछे गए सवाल से वहां मौजूद सभी अन्य पत्रकार चकित हो गए। उस पत्रकार ने कोहली को टॉस जीतने के बाद नो बॉल पर विकेट मिलने की ख़ुशी के बारे में सवाल किया था। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर पाक बल्लेबाज फखर जमान का कैच महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे लपक लिया था। इसी बात को लेकर उस रिपोर्टर ने कोहली को ख़ुशी मिलने के बारे में पूछा था।

इसके बाद कोहली को समझ नहीं आने पर उन्होंने ही सवाल कर लिया कि ख़ुशी का पल किसके लिया? उन्होंने कहा कि एक नो बॉल किसी के लिए ख़ुशी का क्षण किस हो सकती है? रिपोर्टर ने फिर बताना चाहा तब पास में खड़े आधिकारिक व्यक्ति ने उन्हें सवाल के बारे में समझाया तब वे अगले सवाल पर गए। पूरा वाकया सुनने पर बेहद दिलचस्प चीजें सामने आई, जो फैन्स को एक बार खुश जरुर कर सकती है। पूरा मामला कुछ इस तरह है: सवाल- टॉस जीतकर नो बॉल पर विकेट मिलने पर आपको कोई सुखद पल लगा? कोहली- कोई क्या? सवाल- सुखद पल. आप टॉस जीतकर नो बॉल पर विकेट प्राप्त करते हो. आपने इस मैच में कोई अन्य खुशनुमा पल महसूस किया? कोहली- किसके लिए? सवाल- आपके लिए कोहली- नो बॉल मेरे लिए कैसे सुखद हो सकती है सवाल- क्योंकि आपको विकेट मिला था कोहली- क्या यह समझदारी है, मुझे नहीं पता क्या चल रहा है?