वीडियो: भारत ने आखिरी 2 गेंदों में 8 रन बनाकर जीता आईसीसी महिला विश्वकप 2017 क्वालीफायर का फाइनल मुकाबला

इस साल जुलाई माह में इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिए हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को रामांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया था। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महीला टीम की कप्तान हर्मनप्रीत कौर ने मैच के निर्णायक आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों में 8 रन बनाकर नामुमकिन लग रही जीत को मुमकिन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने आखिरी समय तक एक छोर पर जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 41* रन नाबाद बनाए थे। इसके लिए उन्होंने 74 मिनट तक बल्लेबाजी की और इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक गगनचुम्बी छक्का जमाया था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तरफ से आखिरी ओवर का भार तेज़ महीला गेंदबाज़ मर्सिया लेटसोलो के हाथ में था। जहां उन्होंने अपनी आखिरी दो गेंदों में 8 रन खर्च करते हुए महिला विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल मैच का हार स्वाद चखा। जिसके बाद भारतीय महीला टीम की कप्तान हर्मनप्रीत कौर जिताऊ शॉट खेलने के बाद ख़ुशी से फूली नहीं समा रहीं थीं। आइये नज़र डालते हैं इस दिलचस्प वीडियो पर और जानते हैं कि कैसे बने आखिरी दो गेंदों में यह जिताऊ 8 रन:

youtube-cover