क्रिकेट जैसे खेल में किसी एक खिलाड़ी के दूसरे खिलाड़ी से भिड़ने की घटना सामान्य बात है। आईसीसी द्वारा निलंबन की प्रक्रिया कड़ी करने के बावजूद हमें ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिल जाती हैं। खिलाड़ियों के एक-दूसरे से भिड़ने के कारण क्रिकेट का स्तर कम होता है। ऐसे कई मौके आए हैं जब किसी एक देश का खिलाड़ी दूसरे देश के खिलाड़ी से छोटी-छोटी बातों पर भिड़ गया हो। ऐसे झगड़ों से से ही आगे चलकर दो देशों के बीच गहरी प्रतिद्वंद्विता हो जाती है। भारत-पाकिस्तान तथा आॅस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसे देश ऐसी ही प्रतिद्वंद्विता के उदाहरण हैं। भारत के गुस्सैल खिलाड़ियों की बात की जाए, तो इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, श्रीसंत का नाम प्रमुख हैं। आईपीएल में श्रीसंत-हरभजन सिंह के बीच हुए थप्पड़ कांड को कौन भूल सकता है। उस झगड़े के बाद हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर कर दिया गया था। भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को भी कर्इ बार झगड़ालू बर्ताव के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा है पर अब उनमें परिपक्वता साफ देखी जा सकती है। आप मैदान पर हुए झगड़ों का यह वीडियो देखिए