क्रिकेट के मैदान पर दो टीमों के बीच कोई मुकाबला खेला जाए और वहां दो खिलाड़ी आपस में न भिड़ें यह तो नामुमकिन सी बात है। क्रिकेट इतिहास में ज़्यादातर दो टीमों के खिलाड़ियों को एकदूसरे के आमने सामने टकराते देखा गया है। आलम यह होता है कि खिलाड़ी मैच के दौरान किसी भी मामूली सी बात को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं और उसके आखिर में उन्हें या तो अम्पायर अलग करते हैं या फिर उनकी टीम के ही साथी खिलाड़ी अपने पक्ष वाले खिलाड़ी को समझा बुझाकर अलग ले जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी भी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के आमने-सामने हो चुके हैं। उन पलों में कुछ ऐसे यादगार पल भी मौजूद हैं जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसका कारण यह है कि भारतीय खिलाड़ियों की विपक्षी खिलाड़ियों के साथ भिडंत कुछ तीखी नज़र आती है। उनमे कुछ भिडंत ऐसी भी हैं जो अपने रुतबे के कारण ख़ास बन गयीं और कुछ भिडंत ऐसी हैं जो आम रह गईं। एक टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू नेल की गेंद पर एस श्रीसंत द्वारा गगनचुम्बी छक्का लगाने के बाद अपना बल्ला लहराकर डांस करना, भारत और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मेच के दौरान शाहिद अफिदी और गौतम गंभीर के बीच तगड़ी तकरार का होना, आदि जैसी महत्वपूर्ण भिडंत शामिल हैं। आइये नज़र डालते हैं भारतीय क्रिकेट इतिहास की विपक्षी टीमों के खिलाफ टॉप-10 भिडंत पर: देखिए वीडियो: