वीडियो: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ अपने अनोखे अंदाज़ में हुए थे आउट

आज हम आपको 6 फरवरी 2006 में पेशावर क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच की वीडियो दिखाएंगे जिसमे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान इंज़माम उल हक़ को एक अनोखे तरीके से आउट होते देखा गया है। बात तब की है जब पाकिस्तान की पारी का 44वां ओवर प्रगति पर था, पाकिस्तान की तरफ से क्रीज़ पर मौजूद थे उस समय के कप्तान इंज़माम उल हक़ और भारत की तरफ से गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत ने। मैदान के चारों ओर दर्शकों की गूंज सुनाई दे रही थी। इसी बीच श्रीसंत ने गेंद जैसे ही इंज़माम के सामने डाली तब इंज़माम ने उस ऑफ़ स्टंप से बाहर जाती उस गेंद को मिड ऑफ़ पर हलके हाथों से खेला, उस दौरान वह रन लेने के लिए क्रीज़ से बाहर आ गए और अचानक बीच में ही रुक गए इसके बाद मिड ऑन के फील्डर ने जैसे ही गेंद को विकेट में मारने की कोशिश की वैसे ही इंज़माम ने गेंद के सामने अपना बल्ला दिखा दिया और तब तक भारतीय टीम के सभी फील्डर अम्पायरों से आउट की अपील कर चुके थे। इतने में ही अम्पायरों ने मशवरा किया और इंज़माम उल हक़ को आउट दे दिया। अम्पायर के इस फैसले पर इंज़माम को भी यकीन नहीं हुआ और अंत में उनको वापस पवेलिय लौटना पड़ा। उस मैच में उन्होंने 16 रन बनाए थे और ओब्सट्रकटिंग द फील्ड के रूप में अपना विकेट गंवा दिया था। इस मैच को पाकिस्तान ने डीएल मेथड से 7 विकेटों से जीत लिया था। आइये देखते हैं यह वीडियो:

Edited by Staff Editor