इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ जॉनथन ट्रॉट ने अपनी ऑल टाइम-XI में सिर्फ एक भारतीय को दी जगह

क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो संन्यास लेने के बावजूद प्रशंसकों के दिलों पर अब भी राज करते हैं। चाहे ये खिलाड़ी किसी भी देश के हों पर इनके समर्थकों की कोई तय सीमा नहीं होती। सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें ना सिर्फ उनके समर्थक बल्कि उनके साथ और विरोध में खेलने वाले खिलाड़ी भी पसंद करते हैं। क्रिकेट के इस खेल में सभी को अपना अपना हीरो और टीम चुनने का अधिकार है। लोग इस बात को जानने के लिए काफी इच्छुक भी रहते हैं कि कौनसा खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों का पसंदीदा है। सभी देशों के खिलाड़ी अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक टीम बनाते और उसका ऐलान भी करते हैं। अधिकांश देखने में आया है कि विश्वभर के खिलाड़ियों की ऑल टाइम इलेवन टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। मगर ऐसे में अगर किसी की ड्रीम टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिले तो ये बात चौंकाने वाली है। हाल ही में इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ जॉनथन ट्रॉट ने अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम का ऐलान करके भारतीय दर्शकों को चौंका दिया। ऐसा तब हुआ जब जॉनथन ने अपनी टीम में भारत के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को जगह दी और वो हैं सचिन तेंदुलकर। चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में विराट कोहली, एम एस धोनी, युवराज सिंह और अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। “मैंने कुक के साथ खेला है, वो एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, आशा करता हूँ के वो इंग्लैण्ड के लिए और आगे तक खेले। मैंने माइकल स्लेटर का भी खेल देखा है और उसे ही देखते हुए बड़ा भी हुआ हूँ वो जिस अंदाज़ से गेंदबाजों पर प्रहार करते थे वो वाकई में लाजवाब था। मैंने उनकी तरह खेलने की भी काफी कोशिश की पर मैं उनकी तरह नहीं बन सका, साथ ही साथ सचिन तेंदुलकर के विरुद्ध खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी”: जॉनथन ट्रॉट ट्रॉट ने अपनी टीम कुछ इस तरह बनाई और सभी खिलाड़ियों को उनके क्रम के अनुसार टीम में जगह दी है। सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एलिस्टर कुक और माइकल स्लेटर हैं, जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें और छठे स्थान पर जॉनथन ने रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और जैक्स कैलिस और स्टीव वॉ को मध्य क्रम का जिम्मा सौंपा है। टीम में एडम गिलक्रिस्ट को विकेटकीपर के रूप में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं गेंदबाजी क्रम में आठवें और नौवे स्थान पर दो दिग्गज स्पिनर शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन को जगह मिली है, तो टीम में दो तेज़ गेंदबाज़ वकार युनिस और ऐलन डोनाल्ड को शामिल किया गया है।

Ad
youtube-cover
Ad
जॉनथन ट्रॉट की ऑल टाइम-XI एलिस्टर कुक, माइकल स्लेटर, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर , जैक्स कैलिस , स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न , मुथैया मुरलीधरन, वकार युनिस, ऐलन डोनाल्ड
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications