काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 2 के एक मैच में गेंदबाज द्वारा विकेट लेने के बाद अलग तरह का जश्न मनाया गया। केंट बनाम नॉर्थम्प्टनशायर के बीच बेकनहम में 3-6 जुलाई तक खेले गये चार-दिवसीय मैच में यह वाक्या हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केंट की टीम ने पहली पारी में सीन डिकसन के 318 रनों की बदौलत 701 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। अपनी पहली पारी में नॉर्थम्प्टनशायर ने भी अच्छा खेल दिया और 568 रन बनाए। अंत में मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और मैच ड्रॉ हो गया। नॉर्थम्प्टनशायर की पहली में पारी का 143वां ओवर डालने केंट के तेज़ गेंदबाज मैट कोल्स आये। ओवर के तीसरी गेंद पर कोल्स ने बल्लेबाजी कर रहे स्टीवन क्रूक को दूसरी स्लिप में जेम्स ट्रेडवेल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विकेट लेने के बाद जश्न मनाना कोई नई बात नहीं है लेकिन कोल्स विकेट लेते ही जमीन पर घिसट कर रेंगने लगे, जिसे देख कर उनके साथी खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस जश्न को इंग्लैंड के बल्लेबाज और केंट में कोल्स के साथी खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने ट्विटर पर डाल दिया और लिखा "अब तक का सबसे बेहतरीन जश्न"।