वीडियो: कुमार संगाकारा ने शॉट खेला, बल्ला हाथ से छूटा और जा लगा विकेट पर, अदभुत

क्रिकेट इतिहास में ऐसे मौके काफी कम ही देखे जाते हैं जब एक बल्लेबाज़ हिट विकेट होकर अपना कीमती विकेट गंवा देता है। इस खेल में बहुत सारे बल्लेबाजों को शॉट लगाने के दौरान हिट विकेट होते देखा गया है। या तो बल्लेबाज़ अपना बल्ला स्टंप में मार लेता है या जब वह बैकफुट पर आकर शॉट खेलता है तो बल्लेबाज़ का पैर विकेट में जा लगता है जिसकी वजह से उसको वापस पवेलियन लौटना पड़ जाता है। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज़ शॉट खेलते वक़्त अपने बल्ले को ही छोड़ दे और बल्ला विकेट में जा लगे और वो भी तब जब आपकी टीम विपक्षी टीम के स्कोर का पीछा कर रही हो और आपका महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ इस तरह आउट हो जाए। क्रिकेट में यह स्थिति वाकई में हैरान कर देने वाली होती है। 14 सितम्बर 2009 को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले गए एक मैच का वीडियो सामने आया है जिसमे कुमार संगकारा श्रीलंकाई पारी के 27.3 ओवर की तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह की एक फुलटॉस गेंद को जब मिड विकेट की दिशा में खेलने का प्रयास करते हैं तो अचानक उनके हाथ से बल्ला छूट जाता है और विकेट में जा लगता है। उस समय श्रीलंका का स्कोर 182 रन पर 6 विकेट होता है। इस मैच को भारत ने 46 रनों से जीतकर कॉम्पेक कप पर कब्ज़ा जमाया था। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम न्यूजीलैंड थी। देखिए यह वीडियो:

App download animated image Get the free App now