वीडियो: IPL 2017 में एबी डीविलियर्स का शुरूआती धमाका

आईपीएल 2017 शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स चोटिल हो बैठे थे। जिसके बाद उनके मौजूदा आईपीएल सत्र में खेलने को लेकर सवाल उठने लगे थे। लेकिन उन्होंने चोट से उभरकर आईपीएल में शानदार वापसी करते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की बेहतरीन मिसाल पेश की है। आपको बता दें कि सोमवार को इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स ने कुछ शाही तरीके से आईपीएल में वापसी की थी। जहां उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों को ख़ासा परेशान किया। उन्होंने KXIP टीम के लगभग हर गेंदबाज़ की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया था। इस दौरान उन्होंने 46 गेंदों में 89* रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 9 गगनचुम्बी छक्के और 3 शानदार चौके जमाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। लेकिन एबी की इस बेहतरीन पारी के बाद भी उनकी टीम मैच हार गई थी। आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेटों से पराजित किया था। इस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले KXIP के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मैन-ऑफ़-द-मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। इस मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण (4-0-12-1) रहा था तथा बल्लेबाजी में वह कुछ ख़ास नहीं कर सके थे। जहां उन्होंने केवल 9 रन ही बनाए थे। उनके अलावा KXIP की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला (58*) ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। साथ ही टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (43*) ने भी नाबाद तूफानी पारी की बदौलत अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी। इससे पहले आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने जो किया, वह वाकई में देखने लायक था। उन्होंने आईपीएल में वापसी करते हुए गेंदबाजों को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अपनी फॉर्म में लौट आने के संकेत दे दिए हैं। आइये अब नज़र डालते हैं एबी डीविलियर्स की इस तूफानी पारी पर: वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें