आज हम देखेंगे कि क्रिकेट के बल्लों को भारत में कैसे बनाकर तैयार किया जाता है, वहीँ हम यह भी जानेंगे कि एक बल्ले को बनाने के पीछे कितनी महनत और मशक्कत करनी होती है। वैसे तो हर किसी बल्लेबाज़ का बल्ला खरीदने का तरीका अलग-अलग दिखाई देता है। लेकिन क्रिकेट जगत में कुछ क्षण ऐसे भी आते हैं जहां एक ही तरह के बल्ले से दो बल्लेबाज़ खेलते दिखाई देते हैं। मज़े की बात यह होती है कि उसी बल्ले से जहां एक बल्लेबाज़ गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाता है, वहीँ दूसरा बल्लेबाज़ इसी प्रकार के बल्ले से गेंद को सीमा रेखा के पार नहीं पहुंचा पाता और एक-एक रन की सहायता से अपने व्यक्तिगत स्कोर को आगे बढ़ता जाता है। भारत में बल्लों का व्यापार काफी पुराना है, जिसमें मेरठ शहर का नाम सबसे ऊपर शामिल है। आपको बता दें कि विश्व के कई बड़े क्रिकेटर यहां से बल्ला खरीदते हैं। आखिर कैसे बनते हैं क्रिकेट के बल्ले और कैसी महनत लगती है इनको तैयार करने में आइये जानते हैं इस वीडियो के ज़रिए: