वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पाकिस्तान आर्मी से जुड़ने की इच्छा अभिव्यक्त की है। 2017 पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का फाइनल लाहौर में खेलने वाले 36 वर्षीय सैमुअल्स ने दावे के साथ कहा कि पाकिस्तान उनके दिल में बस गया है और फॉर्मेलिटीज पूरी करने के लिए उन्हें बैजस का इंतजार है। जमैकाई खिलाड़ी की पीएसएल फ्रैंचाइज़ी पेशावर ज़ल्मी के मालिक जावेद अफरीदी ने ट्विटर पर एक वीडियो रिलीज़ किया है। सैमुअल्स ने कहा, 'मेरे लिए पाकिस्तान आना क्रिकेट मैच खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण रहा। इसमें खेल की भावना तथा टीम की सफलता देखने को मिली। इसके साथ ही उदास चेहरों पर मुस्कान देखना काफी शानदार अनुभव रहा। मैं दिल से पाकिस्तानी हूं और इसलिए पाकिस्तान (पीएसएल फाइनल) आने के लिए मुझे सोचने पर मजबूर नहीं होना पड़ा।' @MarlonSamuels7 Salute from the Whole Nation for such a marvellous words. You are the campions of the hearts.Special message to the Army 1/2 pic.twitter.com/8ppPIqG9ml? Javed Afridi (@JAfridi10) March 11, 2017 पाकिस्तान के चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ को सीधे संदेश भेजते हुए कैरीबियाई बल्लेबाज ने कहा, 'जनरल, मैं अपने कंधों पर बैजस का इंतजार कर रहा हूं। मैं पाकिस्तान आर्मी का हिस्सा बनना चाहता हूं। पाकिस्तान में क्रिकेट निश्चित ही लौटेगा। मैं जब तक मर नहीं जाता तब तक इस देश में खेलने के लिए आता रहूंगा।' सैमुअल्स ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज के लिए 300 से अधिक मैच खेले हैं। जमैकाई खिलाड़ी ने टीम में अपनी जगह तब गंवाई जब इंग्लैंड ने हाल ही में तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया। अपनी जगह गंवाने से नाराज सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लूआईसीबी) को डर्बीशायर के साथ कोलपाक करार करने की धमकी दी। हालांकि, काउंटी ने कहा कि हाल ही की गतिविधियों को देखते हुए वह कैरीबियाई क्रिकेटर की सेवाएं लेने में रुचिकर नहीं है। बता दें कि लाहौर में 2017 पीएसएल फाइनल के दौरान सैमुअल्स दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 गेंदों में 19 रन की पारी खेली, जिसमें उनकी टीम ज़ल्मी ने कुएत्ता ग्लैडिएटर्स को 58 रन से हराया। कप्तान डैरेन सैमी ने फैंस की जोरदार चीयर के बीच ट्रॉफी उठाई।