वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच 100 मी. की दौड़

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है लेकिन उनकी फिटनेस अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लाजवाब मानी जाती है। कई उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ वह युवा खिलाड़ियों को भी अपनी फिटनेस से चुनौती देते हुए नजर आते हैं। धोनी विकेट के पीछे विकेटकीपर का भूमिका में बहुत ही फुर्तीले नजर आते हैं, तो बल्लेबाजी के दौरान वह एक-एक रन भी तेजी से भागते हैं। इसलिए 36 साल के होने के बाद भी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी फिटनेस का नजारा धोनी ने भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के मोहाली वनडे में दिखाया है। उन्होंने अपने से 12 साल युवा ख़िलाड़ी हार्दिक पांड्या से मैच से पहले मैदान पर हुए अभ्यास सत्र के दौरान 100 मी. की दौड़ लगाई, जिसमें वह पांड्या से आगे निकलते हुए नजर आये। हार्दिक दौड़ की शुरुआत में धोनी से आगे थे लेकिन धोनी ने रफ़्तार पकड़ते हुए अंतिम पलों में इस मुकाबले को जीत लिया। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में सबसे फिट युवा खिलाड़ियों में से एक और अव्वल दर्जे पर हैं लेकिन धोनी के मुकाबले उन्हें 100 मी. की दौड़ में हार का सामना करना पड़ा। एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच हुई इस दौड़ का वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर सभी के साथ साझा किया।

Ad

@mahi7781 vs @hardikpandya93 in a 100-metre dash! Guess who ended up winning! #TeamIndia #INDvSL

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के दोहरे शतक के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

फ़िलहाल भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच चल रहा है और भारत ने रोहित शर्मा के तीसरे दोहरे शतक की बदलौत श्रीलंकाई टीम के सामने 393 रनों का लक्ष्य रखा है। रोहित शर्मा ने मोहाली वनडे में 208 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। रोहित शर्मा के अलावा नए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 88 रनों की लाजवाब पारी खेली, तो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications