इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाज एमएस धोनी को अभ्यास सत्र में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए देखा गया। धोनी ने अंतिम ओवरों में हाल ही में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया था और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसी तैयारी की। पूर्व कप्तान ने बुधवार को नई रणनीति अपनाते हुए अभ्यास किया। उन्होंने एक गेंद को स्टंप से वाइड मार्क की दूसरी पर रखा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से ऑफ़ साइड के बाहर की फुल लेंथ कराई। ऐसी गेंद आने पर धोनी ने थर्ड मैन की दिशा में कट शॉट खेलने का अभ्यास किया। हाल ही में विरोधी टीमों ने धोनी के खिलाफ वाइड यॉर्कर की नई रणनीति से गेंदबाजी की, जिसकी वजह से पूर्व कप्तान अपना ट्रेडमार्क हेलिकॉप्टर शॉट नहीं खेल सके। इससे विरोधी टीम को फायदा मिला क्योंकि भारतीय टीम अहम मौकों पर रन बनाने से चूक गई। धोनी के पास हेलिकॉप्टर शॉट खेलने की अपार क्षमता है, जिसका उन्हें भी अच्छे से ध्यान है। इसी के मद्देनजर धोनी ने थर्ड मैन की दिशा में कट शॉट खेलने का प्रयास किया ताकि वह जल्दी-जल्दी रन जुटा सके। याद हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में तथा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ धोनी वाइड लेंथ की गेंद पर शॉट मारने से चूक गए थे और दोनों ही मुकाबलों में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। धोनी के इस शॉट के अभ्यास करने की वजह से गेंदबाजों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है कि वें उन्हें रन बनाने से रोकने में क्या नया पैतरा अपनाए। धोनी की बल्लेबाजी में जरुर सुधार देखने को मिलेगा। महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का 10वां शतक जमाया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में भी धोनी अपनी पुरानी क्षमता के मुताबिक खेलते हुए फैंस को खुश करना चाहेंगे।