मुम्बई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद धोनी की रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठाना कोई बड़ी बात नहीं थी। लेकिन इस बार धोनी ने पत्रकार से सवाल का बड़े ही अच्छे तरीके से जवाब दिया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत 192 रन बनाए। रोहित शर्मा औऱ अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी पारियां खेली। लैंडल सिमंस की शानदार 82 रनों की नाबाद पारी औऱ आंद्र रसेल के 20 बॉल में 43* रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने 7 विकेट रहते हुए मैच जीता। मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रिटायरमेंट को लेकर ऑस्ट्रेलियन पत्रकार सैमुअल फेरिस ने सवाल किया। उसके बाद जो हुआ, उसके बारे में किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी। सवाल के बाद धोनी ने पत्रकार को फिर से सवाल दोहराने के लिए कहा। उसके बाद माही ने कहा, "यहां आईए, कुछ मस्ती करते हैं। धोनी ने पत्रकार को अपने पास बैठाने के लिए कुर्सी खींची औऱ फिर से आने के लिए कहा। धोनी और पत्रकार के बीच हुई मजेदार बातचीत की वीडियो:
क्या आपने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला है? धोनी: (पत्रकार को अपने पास आकर बैठा और पूछा) क्या तुम चाहते हो मैं रिटायर हो जाऊं? पत्रकार: नहीं, मैं बस ये पूछ रहा हूं। धोनी: क्या तुम लगता है मैं फिट नहीं हूं। मैं मैदान पर भाग नहीं पाता? पत्रकार: नहीं, नहीं आप बहुत तेज भागते हैं। धोनी: क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप तक खेल पाउंगा। पत्रकार: हां धोनी: आपने सवाल का उत्तर दे दिया है। धोनी ने कहा, " मैं चाहता था कि ये सवाल कोई भारतीय पत्रकार करे। फिर मैं उनके पूछा कि तुम्हारा कोई बेटा है जो विकेटकीपिंग करता हो और क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो। तुमने सही समय पर गलत सवाल पूछ लिया है"। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उसके बाद पत्रकारों के दूसरे सवालों का जवाब देने लग गए।