न्यूजीलैंड के टौरंगा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर चौथी बार खिताब जीता। मनजोत कालरा ने नाबाद शतक जमाया, वहीँ हार्विक देसाई ने नाबाद 47 रन बनाए। 2011 विश्वकप के फाइनल में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्के से विजयी रन बनाए थे। अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में भारत को जीत के लिए 1 रन चाहिए था और साउदरलैंड गेंदबाजी कर रहे थे। हार्विक देसाई स्ट्राइक पर थे और उन्होंने गेंद को पॉइंट के ऊपर से उठाकर खेलते हुए शानदार चौके से टीम को जीत दिलाई। यह एक ऐतिहासिक क्षण था और इसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं:
India lift the under 19 world cup trophy for the 4th time. Beat Australia in the finals pic.twitter.com/asJZ6VX6Ex
— Naveen sharma (@SharmaNaveen633) February 3, 2018
Edited by Staff Editor