क्रिकेट जगत में ऐसे काफी मौके देखे जाते हैं जहां गेंद खिलाड़ियों को ज़ख़्मी कर देती है। कभी बल्लेबाज़ गेंदबाज़ की गेंद पर चोटिल हो जाता है तो कभी गेंदबाज़ बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए शॉट के कारण चोट खा बैठता है। काफी बार तो फील्डर को भी चोटिल होते देखा गया है। हाल ही में जो एक घरेलू क्रिकेट मैच का वीडियो हमारे सामने आया है उसमे शायद आपको यह देखना अटपटा लगे कि एक गेंद ने पहले तो नॉन-स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज़ को चोटिल किया और उसके बाद वहां खड़े गेंदबाज़ को भी चोटिल कर दिया। दरअसल वीडियो में एक घरेलू क्रिकेट मैच खेला जा रहा है जिसमे गेंदबाज़ जब एक गेंद डालता है तो बल्लेबाज़ उस गेंद को जैसे ही स्ट्रेट ड्राइव करता है तो गेंद नॉन स्ट्राइ पर खड़े बल्लेबाज़ की टांग में लगकर पीछे चली जाती है। जब उस दिशा में मौजूद फील्डर गेंद को उठाकर गेंदबाज़ को देने की कोशिश करता है तो उस दौरान गेंदबाज़ का दिमाग वहां मौजूद नहीं होता और गेंद उसके चेहरे पर आ लगती है जिसके बाद वह भी थोड़े चोटिल हो जाते हैं। आप भी देखिये यह मनोरंजक वीडियो: