भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और टीम इंडिया की दीवार के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने आज ही के दिन अपने टेस्ट करियर का 200वां कैच पकड़कर इतिहास रचा था। बताते चलें कि वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वालों की कतार में राहुल द्रविड़ का नाम अभी भी सबसे ऊपर बना हुआ है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 मैचों में 210 कैच अपने नाम किए हैं। राहुल द्रविड़ के बाद इस कतार में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक्स कालिस का नाम शामिल है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में केवल इन्ही तीनों दिग्गजों ने 200 कैच अपने नाम किए हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर का 200वां कैच आज ही के दिन 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए मैच के दौरान पूरा किया था। उन्होंने हरभजन सिंह की गेंद पर स्लिप में फील्डिंग करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन का शानदार कैच पकड़ा था। उस समय दक्षिण अफ्रीका की पारी का स्कोर 103 रन था और हरभजन सिंह ने डेल स्टेन को राहुल द्रविड़ के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका दिया था। वह भारतीय टीम की पहली पारी के आधार पर अभी भी 102 रनों से पीछे चल रहे थे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में केवल 131 रन ही बना सका था। दूसरी पारी में भारत ने 228 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 302 रनों का लक्ष्य रखा था। जहां दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 215 रनों पर ढेर हो गया था और भारत ने इस मैच को 87 रनों से जीतकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। इस टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ ने अपनी पहली पारी में 25 और दूसरी में 2 के स्कोर ही बनाए थे। इस टेस्ट मैच में उन्होंने दो कैच भी अपने नाम किए थे। देखिए राहुल द्रविड़ द्वारा टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए गए 200वें कैच की यह वीडियो: