Helmet Dalo!! Road safety should be the highest priority for everyone. Please don't ride without a helmet. pic.twitter.com/xjgXzjKwQj — sachin tendulkar (@sachin_rt) April 9, 2017 सड़क दुर्घटना की वजह से भारत में कई लोगों की जान जाती है। हर वर्ष सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने से संबंधित कई जागरूक अभियान चलाए जाते हैं। भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अब लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रहे हैं। महान बल्लेबाज ने बीच सड़क पर अपनी कार रोककर लोगों से वादा लिया कि वह जब भी दो पहिया वाहन चलाएं तो हेलमेट जरुर पहने। पूर्व क्रिकेटर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह दो युवा लड़कों को हेलमेट पहनने की समझाइश दे रहे हैं। इसके बाद सचिन ने एक और व्यक्ति को वही बात दोहराई जो एक महिला के साथ स्कूटर पर जा रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवा लड़के तेंदुलकर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं, जवाब में क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद ने कहा, 'मुझे एक वादा करो, अगली बार तुम हेलमेट का इस्तेमाल करोगे। ऐसे गाड़ी चलाना खतरनाक है। जिंदगी महत्वपूर्ण है। अब वादा करते हो? 100 प्रतिशत? यह भी पढ़ें : बेन स्टोक्स ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में दो भारतीय खिलाड़ियों को चुना दोनों युवा लड़कों ने सचिन से वादा किया है कि अगली बार से वह हेलमेट पहनकर ही दो पहिया वाहन चलाएंगे। जहां वो दोनों सचिन के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त रहे, वहीं दोनों ने इस दौरान क्रिकेटर को वादा भी किया। इसके बाद दो लोगों ने तेंदुलकर को देखते ही दूर से हाथ हिलाया, लेकिन क्रिकेटर ने उन्हें भी हेलमेट पहनने की सलाह दी। सचिन तेंदुलकर कई सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। वह कई चैरिटी करते हैं व अभी उन्होंने दो गांव भी गोद लिए हैं। सचिन इन दोनों गांवों को विकसित करेंगे। इसके अलावा तेंदुलकर क्रिकेट में भी सक्रिय हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के मेंटर की भूमिका अदा कर रहे हैं। सचिन ने भारतीय क्रिकेट में काफी बड़ा योगदान दिया है और हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में सम्मानित भी किया।