आज के समय में अक्सर बल्लेबाजों के बीच यह होड़ सी रहती है कि, कौन सबसे लंबा छक्का लगाएगा। बल्लेबाज अक्सर गेंद को सीमा रेखा के पार दर्शक दीर्घा में पहुंचाना पसंद करते हैं। इसी का नतीजा है कि बल्लेबाज गेंद पर काफी तेज प्रहार करते हैं, जिससे गेंद ज्यादा से ज्यादा दूरी तय करे। कई टूर्नामेंटों में तो इस पर प्रतियोगिता भी होती है। बाद में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी को इनाम भी दिया जाता है। क्रिकेट में हम अक्सर देखते हैं कि बल्लेबाजों को छक्का लगाने के लिए काफी ताकत लगानी पड़ती है। पर क्रिकेट में एक ऐसा मामला भी हुआ है, जब बल्लेबाज को छक्का लगाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उसे यह छक्का भाग्य के सहारे हासिल हुआ। यहां बल्लेबाज द्वारा स्पिनर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने से गेंद विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट से जा टकराई। बल्लेबाज को गेंद के हेलमेट से टकराने के कारण 5 रन पेनाल्टी के रूप में मिले। चूंकि, बल्लेबाज गेंद हेलमेट से टकराने से पहले रन लेने के लिए निकल पड़ा था। इसलिए बल्लेबाज के खाते में 1 + 5 यानी कुल 6 रन जुड़े। ये बल्लेबाज के पक्ष में इस प्रकार से 6 रन जुड़ने का पहला मामला था। आप भी देखिए इस मजेदार वीडियो को.