आमतौर पर यह देखने को नहीं मिलता कि मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी गली क्रिकेट और पड़ौसियों के साथ खेलते हों। अगर वे ऐसा करते हैं तो यह उस क्षेत्र के लोगों के लिए यादगार लम्हा बन जाता है। रविवार का दिन कोलकाता के गली क्रिकेट में भी वहां खेलने वाले बच्चों के लिए एक यादगार दिन बन गया, जब एक खास व्यक्ति ने उनके साथ क्रिकेट खेला। सौरव गांगुली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आठ साल पहले खेलना छोड़ दिया हो, लेकिन यह खेल अब भी उनके खून में दौड़ रहा है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के साथ ही क्रिकेट विश्लेषक की भूमिका निभा रहे पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली रविवार को कुछ बच्चों के साथ कोलकाता में गली क्रिकेट खेलने बाहर आए। तस्वीरें देखने पर पता चलता है कि ये 44 वर्षीय बल्लेबाज अब भी अपना स्टांस और गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेलने वाला लोफ़्टेड शॉट खेलना नहीं भूले हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अपने सक्रिय समय में बहुत कम पुल शॉट लगाने वाले गांगुली ने यह शॉट भी खेला। गांगुली को खेलता देखकर उनकी हौसला अफजाई करने के लिए आस-पास के घरों में रहने वाले सभी लोग बाहर आ गए। पूर्व भारतीय कप्तान क्रिकेट के अंतिम संस्करण में सचिन तेंदुलकर के साथ ऑल स्टार्स क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले। यह टूर्नामेंट अमेरिका में हुआ, वहां उनकी टीम 3-0 से पराजित हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सन्यास के बाद गांगुली कई अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए जिनमें भारत और विदेशों में हुई कई सीरीजों में कॉमेंटेटर की भूमिका के साथ ही बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के देहावसान के बाद इस पद को भी संभाल रहे हैं। सौरव गांगुली बीसीसीआई की तकनीकी समिति के चेयरमैन भी हैं, इसके अलावा वे बोर्ड की सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण के साथ सदस्य भी हैं, और भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले के चयन में भी गांगुली की अहम भूमिका रही है। देखें: गांगुली के गली क्रिकेट खेलने का वीडियो