न्यूज़ीलैंड के अंपायर बिली बॉडन क्रिकेट जगत के सबसे प्रसिद्ध अंपायरों में से एक हैं। हम सभी उन्हें आउट देने के लिए उनके द्वारा अजीबों-गरीब तरीके इस्तेमाल करने के लिए याद करते हैं। वे कई मौकों पर खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक भी करते हुए देखे गये हैं। वे समय समय पर दर्शकों का मनोरंजन भी करते रहते हैं। इसी कड़ी में आउट देने के लिए उनके द्वारा क्रूक फिंगर यानी सीधी उंगली की बजाय टेड़ी उंगली इस्तेमाल करना शामिल है। एक इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज का नीचे रहते कैच पकड़ा।बिली बॉडन को वह कैच साफ तौर पर नहीं दिखा इसलिए उन्होंने कुछ निर्णय नहीं लिया। थोड़ी ही देर बाद अश्विन ने अंपायर से कैच के लिए अपील की, तो बॉडन ने तीसरे अंपायर से पूछा। बाद में रिप्ले देखकर बॉडन, जब आउट देने के लिए निर्णय लेने वाले थे, तभी भारत के सुरेश रैना अचानक उनके पीछे खड़े हो गये और उनके निर्णय लेने का इंतेजार करने लगे। रैना ने इस दौरान अपनी उंगली मुँह पर रखकर बाकी खिलाड़ियों को कुछ ना बोलने का इशारा किया, जैसे ही बिली बॉड़न ने आउट देने के लिए अपनी टेड़ी उंगली का इशारा किया, वैसे ही अंपायर के पीछे खड़े सुरेश रैना ने भी उनकी नकल करते हुए अपनी उंगली को टेड़ा कर हवा में उठा दी। ये देख सभी खिलाड़ी अचानक से हंस पड़े। आप भी देखिये यह मजेदार वीडियो