क्रिकेट इतिहास के एक ओवर में आपने हमेशा 6 गेंदे ही डलती देखी होंगी। इस बीच अगर कोई गेंद नॉ-बॉल या वाईड होती है तो गेंदबाज़ को कुछ अतिरिक्त गेंदें और डालनी पड़ जाती हैं। अधिकतर गेंदबाज़ अपने एक ओवर में 1 से 3 गेंदे अतिरिक्त डाल देता है। अगर वह इससे ज्यादा करे तो फिर चार अतिरिक्त गेंद मान लीजिए। इस हिसाब से एक गेंदबाज़ एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा 10 गेंदे तक डाल सकता है। लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमे कुछ मामला अलग है। उस वीडियो के मुताबित जो ओवर डाला गया है मानने वाले उसको क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब ओवर मान रहे हैं। दरअसल इंग्लैंड के एक काउंटी मैच के दौरान स्कॉट बॉसवेल नाम के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने एक ऐसा अनोखा ओवर डाला था जिसमे उन्होंने 15 गेंदे फेंकी थीं। वीडियो में जब वह ओवर डाल रहे है तब उनके चेहरे पर मायूसी साफ़ देखी जा सकती है। वाकई में यह ओवर क्रिकेट समर्थकों को हैरानी में डालने वाला और आश्चर्य चकित कर देने वाला ओवर है। आप भी देखिए यह हैरान कर देने वाली वीडियो: