आज हम नज़र डालेंगे क्रिकेट इतिहास में लगे 10 सर्वश्रेष्ठ छक्कों की वीडियो पर। वेसे तो क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज़ हुए हैं जिन्होंने गेंदबाजों की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया है। क्रिकेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने गेंदबाज़ की अच्छी से अच्छी और बुरी से बुरी गेंद को मैदान के बाहर भी भेजा है जहां गेंद हवा से बातें करती हुई कभी दर्शकों के बीच तो कभी मैदान से बाहर जाकर गिरती है। उन बल्लेबाजों में अगर सबसे पहले नाम आता है तो वह हैं दक्षिण अफ़्रीकी टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ 31 गेंदों में शतक जमाने वाले अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स जिनको दुनिया एबी डीविलियर्स के नाम से भी जानती है। उनके नाम के बाद वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल आदि का नाम इस कतार के अंतर्गत शामिल है साथ ही उनके अलावा ऐसे और भी बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने गेंद को गज़ब छक्के के लिए उड़ाया है। आइये अब नज़र डालते हैं 10 सर्वश्रेष्ठ छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की वीडियो पर: