इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते समय बल्लेबाज हमेशा चौकन्ना रहता है। कोई शॉट खेलते समय टाइमिंग की गड़बड़ी या कई बार ऑफ़ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को खेलने की हल्की सी चूक बल्लेबाज का खेल बिगाड़ सकती है। इसी चूक का फायदा उठाते हुए फील्डर कैच करते हुए बल्लेबाज़ को पैवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में क्षेत्ररक्षकों की चुस्ती और फुर्ती देखने को मिलती है। अब तक के 10 साल के सफर में कई मौक़े ऐसे रहे हैं जब सीमा रेखा के पास तैनात फील्डर गेंद को बाउंड्री के अंदर से मैदान में खींच लाते हैं। ड्वेन ब्रावो , टिम साउदी और क्रिस लिन के द्वारा लिए गए कैच इस बात का उदाहरण पेश करते हैं। मुंबई इंडियंस और किंग्स-XI पंजाब के बीच खेले गए एक मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बॉउंड्री में गिरने वाली गेंद को हवा में उछल कर मैदान में फ़ेंकते ही खुद ही उसे फिर लपक लिया था। मैक्सवेल की इस चालाकी और फुर्ती ने सभी को उनका मूरीद बना दिया था। कई मर्तबा ऐसा भी हुआ जब फाफ डू प्लेसी , ड्वेन ब्रावो ने हवा में काफी ऊँचाई पर उछली गेंद को एक ही हाथ से लपक लिया हो। दस बेहतरीन कैचों की श्रेणी में ड्वेन ब्रावो , टिम साउदी, कर्ण शर्मा , डेविड वार्नर ,फाफ डू प्लेसी ,दिनेश कार्तिक और काइरोन पोलार्ड के नाम शामिल हैं।
दस बेहतरीन कैच आप यहां देख सकते हैं: