आज हम नज़र डालेंगे क्रिकेट इतिहास में घटी ऐसी घटनाओं की वीडियो पर जिसमें एक खिलाड़ी मैच के दौरान मौत का शिकार हो गया था। हम एक नहीं बल्कि 10 ऐसी दुखद घटनाओं के बारे में जानेंगे जहां क्रिकेट की एक छोटी सी गेंद ने खिलाड़ी की जान ले ली। आज तक सभी को याद है क्रिकेट के इतिहास का वह सबसे काला दिन (25 नवम्बर, 2014) जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज़ फिलिप ह्यूज बल्लेबाजी करने के दौरान तेज़ गेंदबाज़ सीन एबोट की एक बाउंसर गेंद को अपने कान के नीचे खा बैठे थे, उस दौरान ठीक उसी समय वह ज़मीन पर गिर पड़े थे और अगले दो दिनों के भीटर, (27 नवम्बर, 2014) ही वह अपने सभी क्रिकेट समर्थकों को अलविदा कहकर हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से काफी दूर चले गए थे। जिसके बाद पूरा विश्व क्रिकेट थमसा गया था साथ ही क्रिकेट की दुनिया में कुछ दिनों के लिए सन्नाटा सा पसर गया था। यह भी पढ़िए: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ पीटर रिचर्डसन का निधन आइये अब नज़र डालते हैं क्रिकेट जगत में घटी ऐसी ही कुछ दुखद घटनाओं की वीडियो पर।