आज हम नज़र डालेंगे क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान विराट कोहली द्वारा लगाए गए 10 सर्वश्रेष्ठ छक्कों की वीडियो पर। गौरतलब है कि टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली आजकल अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी और चौंका देने वाली कप्तानी की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। वैसे भी स्टार बल्लेबाज़ की शैली को क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों ने भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के समान बताया है तो कुछ ने उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सर डोनाल्ड ब्रैडमेन से कर डाली है। सच में उनकी बल्लेबाजी की शैली सभी बल्लेबाजों से बिलकुल अलग है। जब वह बल्लेबाज़ी करते हैं तब उनके बल्ले से हमेशा रन बरसते देखे गए हैं। विराट की जो सबसे बड़ी कला है वो यह है कि वह गेंदबाज़ी की अच्छी से अच्छी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाते हैं और इसके विपरीत अगर गेंद खराब होती है तो उस को सही दिशा दिखाना हमेशा से ही कोहली का काम रहा है। खासकर वह चौके लगाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन छक्के जड़ने में भी वह किसी से कम नहीं हैं। गेंदों को दर्शकों के बीच पहुँचाना उनको भली भाँती आता है। आज हम देखेंगे क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली द्वारा लगाए गए 10 सर्वश्रेष्ठ छक्कों की वीडियो: