वीडियो: चैरिटी इवेंट डिनर के दौरान युवराज, कोहली ने किया डांस, धोनी ने गाया गाना

विराट कोहली इस साल की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के बाद कोहली को वेस्टइंडीज टूर से पहले आराम करने का मौका मिला। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कोहली मैदान और मैदान के बाहर काफी एक्टिव रहते हैं। कोहली खाली समय का लाभ चैरिटी के कामों में लगा रहे हैं। आईपीएल के दौरान कोहली ने पुणे में ओल्ड एज होम का दौरा कर वहां अपनी मैच फीस का 50% हिस्सा डोनेट किया था। आईपीएल के बाद कोहली ने स्माइल फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई में शुक्रवार को चैरिटी इवेंट डिनर का आयोजन किया। शनिवार को अभिषेक बच्चन की प्लेइंग फॉर ह्यूमैनिटी ने विराट कोहली के फाउंडेशन के साथ मिलकर चैरिटी मैच का आय़ोजन किया। इस मैच में क्रिकेटर्स बनाम बॉलीवुड स्टार्स का मुकाबला था। ये फुटबॉल मैच टाई रहा। ये दोनों ही इवेंट काफी हिट रहे। इन इवेंट्स का हिट होना बनता भी है, क्योंकि इसमें देश के सबसे बड़े क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स ने हिस्सा लिया था। चैरिटी डिनर में काफी अच्छे पल देखने को मिले। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह स्माइल फाउंडेशन के बच्चों के साथ मिलकर डांस करते हुए नजर आए। विराट कोहली, युवराज और पांड्या के डांस की वीडियो:

youtube-cover

टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गाना गया। उन्होंने 1976 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी-कभी का गाना मैं पल दो पल का शायर हूं गाया। इस मौके पर युवराज सिंह उनके साथ खड़े थे। इवेंट के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने युवराज सिंह के इस अच्छे कदम की तारीफ की। महेंद्र सिंह धोनी की गाने गाते हुए वीडियो:

youtube-cover
Edited by Staff Editor