वीडियो: क्रिकेट के सबसे जबरदस्त ओवरों में से एक में ब्रायन लारा और वकार यूनिस के बीच मुकाबला

ब्रायन लारा और वकार यूनिस अपने आप में महान क्रिकेटर हैं। लारा की बल्लेबाजी में महारत और वकार की गेंद के साथ जबरदस्त प्रदर्शन ने उन्हें एक ऐसी श्रेणी में डाल दिया है जहाँ हर क्रिकेटर नही पहुंच पाता। दोनों का काफी बार आमना सामना हुआ और दर्शकों को हर बार एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता था। वेस्टइंडीज के 1997 में पाकिस्तान दौरे के रावलपिंडी के दूसरे टेस्ट में यही हुआ और वो एक ओवर क्रिकेट के इतिहास के सबसे शानदार ओवरों में से एक बन गया। इस टेस्ट में तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने डेब्यू किया था लेकिन जो गेंद वकार ने लारा को डाली उसे बहुत लोग सदी की सबसे बेहतरीन गेंद मानते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 37/2 हो गया था और यहाँ से लारा ने हमला करना शुरू किया। पहली गेंद रोकने के बाद लारा ने अगली दो गेंदों को एक ही दिशा एक्स्ट्रा कवर में चार रन के लिए भेजा। अगली गेंद पर उनका बल्ला ठीक से नही चला लेकिन फिर भी उन्हें 2 रन मिल गए। कमेंटेटरों को लग रहा था कि लारा जबरदस्त फॉर्म में हैं। लेकिन अगली ही गेंद पर वकार ने शानदार इन स्विंगर डाल कर लारा को बोल्ड कर दिया। लारा का लेग स्टंप उखड़ गया और लारा गेंद खेलने के दौरान गिर गए। उस विकेट से वकार काफी खुश थे और उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद बताया कि वो विकेट काफी मायने रखता है। "ब्रायन लारा, हेडेन, स्टीव वॉ और सचिन अपने दिन पर काफी खतरनाक होते थे लेकिन लारा ने मेरे खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाये हैं इसीलिए मैं उन्हें काफी ज्यादा खतरनाक मानता हूँ।" देखिये वो लाजवाब ओवर:

youtube-cover
लेखक: श्रीकांत केके, अनुवादक: निशांत द्रविड़