आज रॉबिन उथप्पा का 31वां जन्मदिन है। हालांकि फ़िलहाल वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन फिर भी भारत के लिए उन्होंने 46 एकदिवसीय और 13 टी20 खेले हैं और कई बार महत्वपूर्ण पारियां भी खेली। उन्होंने अपने पहले ही एकदिवसीय में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली थी और ये उनका अभी तक का सर्वाधिक स्कोर है। रॉबिन उथप्पा 2007 की वर्ल्ड टी20 टीम में भी थे और भारत ने वो टूर्नामेंट जीता था। यहाँ हम भारत-पाकिस्तान ग्रुप मैच की बात कर रहे हैं जहाँ टाई मैच के बाद भारत ने पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया था। इस मैच में रॉबिन उथप्पा का योगदान भी काफी अहम था और बॉल आउट में भारत की तरफ से गेंद स्टंप्स पर मारने वाले तीसरे और अंतिम खिलाड़ी वही थे। भारत की तरफ से इससे पहले वीरेंदर सहवाग और हरभजन सिंह गेंद को स्टंप्स पर मार चुके थे और पाकिस्तान की तरफ से यासिर अराफात और उमर गुल गेंद को स्टंप्स पर मारने में चूक गए थे। रॉबिन उथप्पा के गेंद को स्टंप्स पर मारते ही भारत 3-0 से आगे हो गया और उथप्पा ने अपने अंदाज़ में इसका जश्न भी मनाया। इसके बाद शाहिद अफरीदी भी चूक गए और भारत ने मुकाबला जीत लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रॉबिन उथप्पा के ही 50 रनों की बदौलत 141/9 का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान धोनी ने 33 और इरफ़ान पठान ने 20 रनों की पारियां खेली थी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आसिफ ने 18 देकर 4 विकेट लिया था। अफरीदी महंगे साबित हुए लेकिन उन्हें भी दो सफलता हाथ लगी। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को नौवें ओवर तक चार झटके लग चुके थे और स्कोरर 47 था। 18वें ओवर में अफरीदी आउट हुए और उस समय पाकिस्तान का स्कोर 103/6 था और जीत के लिए 14 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी। मिस्बाह-उल-हक़ ने यहाँ से मैच को पलटा और 35 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। लेकिन जब पाकिस्तान को जीत के लिए 2 गेंदों में 1 रन की जरूरत थी तो श्रीसंत ने एक डॉट गेंद डाली और आखिरी गेंद पर रन लेने के प्रयास में मिस्बाह आउट हो गए और मैच टाई हो गया। भारत की तरफ से इरफ़ान पठान ने 2, आरपी सिंह, अजित अगरकर और हरभजन सिंह ने 1-1 विकेट लिया और पाकिस्तान का स्कोर 141/7 रह गया। मोहम्मद आसिफ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया लेकिन रॉबिन उथप्पा का योगदान कहीं से कम नहीं था। देखिये उस रोमांचक मैच के हाइलाइट्स: