2003 विश्वकप में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मैच में 125 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था। इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उस समय के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। इस दौरान उन्होंने 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जिसकी बदौलत कंगारू टीम ने भारत को बुरी तरह पराजित किया था। इसके अलावा इस विश्वकप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया था। विश्व कप के इस फाइनल मैच में भारत ए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 359 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी टीम के सिर्फ 2 विकेट ही गिरे थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया 39.2 ओवरों में ही मात्र 234 रन ही बना सकी थी और सस्ते में सिमट गई थी। आखिर में भारत ने इस मैच को 125 रनों से गंवा दिया था। आज हम इसी मैच की वीडियो पर नज़र डालेंगे और साथ ही जानेंगे क्रिकेट जगत में आज के दिन के इतिहास के बारे में। आइये देखते हैं वीडियो: