क्रिकेट के खेल में एक मशहूर कहावत है 'पकड़ो कैच और जीतो मैच।' कभी-कभी टीमों को एक कैच को छोड़ना उनके मैच के हारने की प्रमुख वजह बन जाता है। इसलिए आज ऐसे खिलाड़ियों को टीम में ज्यादा तरजीह दी जाती है, जो अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी महारत रखते हैं। एसी ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें फील्डरों द्वारा कैच को सुपरमैन अंदाज़ में पकड़ते दिखाया गया है। ये कैच देखने में एकदम असंभव से प्रतीत होते हैं। इन कैचों को पकड़ना किसी के लिए भी अविश्वसनीय है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इन कैचों को पकड़कर मैदान में मौजूद दर्शकों को पूरी तरह हैरान भी किया है। वर्तमान में अगर ऐसे खिलाड़ियों की बात करें, तो एबी डीविलियर्स, रविंद्र जडेजा, डेविड वॉर्नर, कीरोन पोलार्ड, स्टीव स्मिथ आदि जैसे खिलाड़ियों का नाम का प्रमुख है। इन खिलाडियों ने कई मौकों पर असंभव लगने वाले कैचों को पकड़कर टीम को जिताने में प्रमुख भूमिका निभाई है। आइये देखते हैं यह वीडियो।