विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास और मौजूदा सीजन को लेकर अहम जानकारी

Ankit
मुंबई की टीम ट्रॉफी के साथ
मुंबई की टीम ट्रॉफी के साथ

भारत का प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 इस बार 24 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक खेला जाएगा। यह इस प्रतियोगिता का 18वां संस्करण है। पिछली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब मुंबई ने जीता था। फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने दिल्ली को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अब तक विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे सफल टीम तमिलनाडु रही है, जिसने सर्वाधिक 5 बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है।

यह भी पढें: सभी टीमों पर एक नजर, कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी होंगे हिस्सा

विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास:

विजय हजारे ट्रॉफी का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर पड़ा है, जिसे 'रणजी वनडे ट्रॉफी' के नाम से भी जाना जाता है। भारत की 'लिस्ट ए क्रिकेट' के अंतर्गत खेले जाने वाले इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार साल 1993-94 में किया गया। शुरुआत में इस प्रतियोगिता में कोई फाइनल मुकाबला नहीं होता था। रणजी ट्रॉफी खेलने वाली सभी टीमों को पांच जोन (ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल) में बांटा जाता था, जिससे प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीम विजेता होती थी।

साल 2002-03 से इस प्रतियोगिता की संरचना में बदलाव किया गया और राउंड रॉबिन प्रारूप में टूर्नामेंट खेला जाने लगा, इसके साथ ही एक विजेता टीम चुने जाने लगी। साल 2002-03 से अब तक 17 संस्करण खेले जा चुके हैं।

खेल का प्रारूप :

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 का प्रारूप पिछले संस्करण की तरह ही निर्धारित किया गया है। इस बार 38 टीमों को चार ग्रुप ( ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप) में बांटा गया है, जिसमे चंडीगढ़ पहली बार हिस्सा लेने वाली है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता राउंड-रॉबिन और प्लेऑफ प्रारूप में खेली जायेगी। हर बार की तरह इस बार भी कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले हैं। इस संस्करण में मनीष पांडे, केएल राहुल, अम्बाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत जैसे कई बड़े चेहरे अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी दिल्ली की टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now