विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का आज चौथा दिन था और आज भी कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए। युवराज सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने जहाँ रेलवे को हराया, वहीं सिर्फ 125 बनाने वाली झारखंड ने सौराष्ट्र को जवाब में सिर्फ 83 रनों पर ही ढेर कर दिया। बड़ौदा की टीम में वापसी करते हुए युसूफ पठान ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। महाराष्ट्र के लिए केदार जाधव आज फ्लॉप रहे और उनके अलावा तमिलनाडु के लिए दिनेश कार्तिक भी नहीं चल सके। धोनी ने आज झारखंड की पारी में 23 रनों का योगदान दिया था। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के संछिप्त रिपोर्ट पर: ग्रुप ए: # पंजाब vs रेलवे युवराज सिंह (66 रन एवं 2 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने रेलवे को 3 विकेट से हराया। गुरकीरत मान ने भी अर्धशतक बनाया था। # बड़ौदा vs ओडिशा आदित्य वाघमोड़े (92) और दीपक हूडा (78) की बदौलत बड़ौदा ने ओडिशा को 5 विकेट से हराया। युसूफ पठान ने भी 38 रनों की पारी खेली। # हरियाणा vs असम शुभम रोहिल्ला (118) के शानदार शतक की मदद से हरियाणा ने असम को 53 रनों से हराया। ग्रुप बी: # महाराष्ट्र vs तमिलनाडु ऋतुराज गायकवाड़ (82) और नौशाद शेख (68) की बदौलत महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 22 रनों से हराया। महाराष्ट्र के लिए श्रीकांत मुंधे ने 4 विकेट लिए। # उत्तर प्रदेश vs केरल अक्षदीप नाथ (143) के बड़े शतक और एकलव्य द्विवेदी एवं शिवम् चौधरी के अर्धशतकों की मदद से उत्तर प्रदेश ने केरल को 245 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। # त्रिपुरा vs हिमाचल प्रदेश अभिजित सरकार के 6 और अजोय सरकार के 4 विकेट की बदौलत त्रिपुरा ने हिमाचल प्रदेश को 15 ओवरों में सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 138 रनों से मैच जीत लिया। ग्रुप सी: # गुजरात vs मध्य प्रदेश प्रियांक पांचाल के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने एक कम स्कोर वाले मुकाबले में गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। # बंगाल vs राजस्थान दिशांत याग्निक (100) के शतक के बावजूद बंगाल ने सुदीप चैटर्जी के 85 रनों की बदौलत राजस्थान को 2 विकेट से हरा दिया। # आंध्रा vs गोवा एजी प्रदीप (115) के शतक और गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत आंध्रा ने गोवा को एक रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। ग्रुप डी: # झारखंड vs सौराष्ट्र झारखंड ने इशान किशन (53) और कप्तान धोनी (23) की उपयोगी पारियों के बावजूद 125 रनों का ही स्कोर बनाया। शौर्य सनान्दिया ने 5 और कुशांग पटेल ने 4 विकेट लिए थे। जवाब में झारखंड ने वरुण आरोन और राहुल शुक्ला के 4-4 विकेटों की बदौलत सौराष्ट्र को सिर्फ 83 रनों पर ऑल आउट करके मैच 42 रनों से जीत लिया। # हैदराबाद vs छत्तीसगढ़ कम स्कोर वाले इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 4 रनों से हराया। # सेना vs जम्मू और कश्मीर गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत सेना ने जम्मू और कश्मीर को 24 रनों से हरा दिया। नोट: सभी मैचों के स्कोरकार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें