Vijay Hazare Trophy 2018: दसवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र

विजय हजारे ट्रॉफी में आज कुल मिलाकर 9 मैच खेले गए। ग्रुप ए, सी और डी से 3-3 मैच खेले गए। आज हुए सभी मैचों का संक्षिप्त लेखा-जोखा इस प्रकार है: ग्रुप ए #पंजाब vs रेलवे ग्रुप ए में बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में रेलवे ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने मनन वोहरा के 143 रनों की बदौलत 280 रन का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह ने भी 35 रनों की पारी खेली। रेलवे की टीम ने इस लक्ष्य को महज 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अरिंदम घोष ने नाबाद 89 रन बनाए। #असम vs हरियाणा अलूर में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने असम को 86 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 9 विकेट पर 323 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान रजत पालीवाल ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। असम की टीम जवाब में 6 विकेट पर 237 रन ही बना पाई। हर्षल पटेल ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए। # बड़ौदा vs ओडिशा ग्रुप ए के एक और मुकाबले में बड़ौदा ने ओडिशा को 57 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने क्रुनाल पांड्या के ताबड़तोड़ 84 रनों की बदौलत 317 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ओडिशा की टीम 46.4 ओवर में 260 रन बनाकर आउट हो गई। क्रुनाल पांड्या ने गेंदबाजी में भी 1 विकेट निकाला। ग्रुप सी #आंध्र vs मुंबई ग्रुप सी में चेन्नई में खेले गए मैच में आंध्र ने मुंबई को 29 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान हनुमा विहारी ने 118 गेंदों पर 16 चौके, 7 छक्के लगाते हुए 169 रन बनाए, वहीं सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत ने भी 105 रनों की पारी खेली। मुंबई की टीम ने भी लक्ष्य का बखूबी पीछा किया लेकिन 9 विकेट पर 315 रन ही बना सकी। सिद्धेश लाड ने 118 रनों की पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने 31 रन बनाए। #गोवा vs गुजरात चेन्नई में ही खेले गुए मुकाबले में गोवा ने गुजरात को रोमांचक तरीके से 1 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गोवा की टीम ने कप्तान सगुन कामत के बेहतरीन 110 रनों की बदौलत 49वें ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से पीय़ूष चावला ने 3 विकेट चटकाए। #राजस्थान vs तमिलनाडु तमिलनाडु ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 141 रन बनाकर आउट हो गई। तमिलनाडु के लिए रवि श्रीनिवासन ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट चटकाए। तमिलनाडु ने इस लक्ष्य को 23.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ग्रुप डी #छत्तीसगढ़ vs हैदराबाद सिकंदराबाद में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 84 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 280 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 44.3 ओवर में 196 रन बनाकर आउट हो गई। हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8.3 ओवरो में 37 रन देकर 5 विकेट लिए। #जम्मू-कश्मीर vs झारखंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में झारखंड ने जम्मू-कश्मीर की टीम को 97 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने कप्तान विराट सिंह के 96 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया। जम्मू कश्मीर की तरफ से कप्तान परवेज रसूल ने 46 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम 46 ओवर में 199 रन बनाकर आउट हो गई। #सौराष्ट्र vs विदर्भ सिकंदराबाद में खेले गए मैच में सौराष्ट्र ने विदर्भ को 8 विकेट से हरा दिया। विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन ही बना पाई। सौराष्ट्र ने इस लक्ष्य को अबी बरोत के नाबाद 91 रनों की बदौलत 34 ओवर में हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने भी सौराष्ट्र के लिए नाबाद 46 रनों की पारी खेली। हालांकि रॉबिन उथप्पा महज 11 रन ही बना पाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications