Vijay Hazare Trophy 2018: ग्यारहवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र

विजय हजारे ट्रॉफी का आज ग्यारहवां दिन था। ग्रुप बी की छह टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए। सबसे दिलचस्प मुकाबला दिल्ली और हिमाचल के बीच खेला गया जिसमें ऋषभ पंत ने 93 गेंदों पर 5 छक्के और 16 चौके लगाकर 135 रन बनाए मगर टीम को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के अलावा केरल ने उत्तर प्रदेश को 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। सभी मुकाबलों का संक्षिप्त विवरण: हिमाचल प्रदेश vs दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। हिमाचल के लिए सबसे अधिक रन प्रशांत चोपड़ा ने बनाए। उन्होंने 150 रन बनाए। उनके अलावा अमित कुमार ने 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऋषि धवन ने भी नाबाद 29 रनों की पारी खेली। इशांत शर्मा ने दिल्ली के लिए 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 2 रन से हार गई। पूरी टीम 302 रन बनाकर आउट हो गई। ऋषभ पंत ने 16 चौके और 5 छक्कों से 135 रन बनाए। नितीश राणा ने 52 रन बनाए। ऋषि धवन ने हिमाचल के लिए 3 विकेट झटके। केरल vs उत्तर प्रदेश केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। रोहन प्रेम और अरुण कार्तिक ने अर्धशतक जमाए। यूपी के लिए मोहसिन खान ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए यूपी की पूरी टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई। सबसे अधिक मोहम्मद सैफ ने बनाए। वे 31 रन बनाकर आउट हुए। केसी अक्षय और संदीप वॉरियर ने 3-3 विकेट चटकाए। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल अपनी-अपनी टीमों के लिए पहला मैच में नहीं खेलेंगे त्रिपुरा vs महाराष्ट्र पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम ने 7 विकेट पर 222 रन बनाए। उनके लिए सबसे अधिक 55 रन मुरासिंह ने बनाए। उनके अलावा समित पटेल ने 38 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप डाढ़े, सत्यजीत बछाव और दिव्यांग हिमगानेकर ने 2-2 विकेट चटकाए। महाराष्ट्र ने 6 विकेट पर 223 रन बनाकर मैच जीत लिया। गायकवाड़ ने 115 और अंकित वाबने ने 51 रन बनाए। अभिजित सरकार और अभिजित चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications