Vijay Hazare Trophy 2018: बारहवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र

विजय हजारे ट्रॉफी के बारहवें दिन छह टीमों के मध्य कुल 3 मैच खेले गए। बड़ौदा के सामने असम की बुरी तरह हार हुई। इसके अलावा हरियाणा और रेलवे की टीमों को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बारहवें दिन हुए सभी मैचों का लेखा-जोखा कुछ इस प्रकार है: बड़ौदा vs असम बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 378 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बड़ौदा के लिए आदित्य वाघमोडे ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 17 चौके और 4 छक्कों से 148 रन बनाए। दत्ता, मुख्तार हुसैन और पराग ने असम के लिए 2-2 विकेट चटकाए। असम की लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 ओवर खेलकर 99 रनों पर आउट हो गई। उनके लिए परवेज अजीज ही अर्धशतक लगाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। मेरिवाला, दीपक हूडा और स्वप्निल सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। हरियाणा vs ओडिशा हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास नहीं कर सकी और महज 170 रनों पर आउट हो गई। संजय धुल और हर्शल पटेल ने अर्धशतक बनाए। ओडिशा के लिए दीपक बेहरा ने 22 रन देकर 6 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा की टीम ने 1 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। सारंगी ने 84 और शांतनु मिश्रा ने नाबाद 53 रन बनाए। कर्नाटक vs रेलवे कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने कर्नाटक के लिए सबसे अधिक 89 रन बनाए। पवन देशपांडे ने भी 65 रनों की पारी खेली। रेलवे के लिए अनुरीत सिंह और अमित मिश्रा ने 3-3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम महज 241 रन बनाकर आउट हो गई और वे 16 रन से मैच हार गए। प्रसिद्ध कृष्णा और टी प्रदीप ने कर्नाटक के लिए 4-4 विकेट चटकाए।

Edited by Staff Editor