Vijay Hazare Trophy 2018: तेरहवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र

विजय हजारे ट्रॉफी में आज 6 टीमों के मध्य कुल तीन मुकाबले हुए। सभी मैच ग्रुप बी की टीमों के बीच हुए। भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 104 रनों की पारी खेली। सुरेश रैना की अनुपस्थिति में यूपी की टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में आज हुए सभी मैचों का लेखा-जोखा कुछ इस प्रकार है: ग्रुप 'B' उत्तर प्रदेश vs त्रिपुरा पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। यूपी के लिए रिंकू सिंह ने सबसे अधिक नाबाद 91 रन बनाए। उनके अलावा अक्षदीप नाथ ने 87 और आर्यन जुयाल ने 69 रनों की पारी खेली। त्रिपुरा के लिए सौरभ दास, अभिजित सरकार और जोयदीप भट्टाचार्य ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपुरा की टीम 9 विकेट पर 296 रन बना पाई। उनके लिए सबसे अधिक 110 रन यशपाल सिंह ने बनाए। यूपी के लिए सौरभ कुमार ने 3 शानू सैनी, मोहम्मद सैफ ने 2-2 विकेट झटके। महाराष्ट्र vs केरल महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 273 रन बनाए। नौशाद शेख ने सबसे अधिक 76 रनों की पारी खेली। अंकित बावने ने भी 43 रन बनाए। संदीप वॉरियर और अभिषेक मोहन ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल की पूरी टीम 175 रन बनाकर आउट हो गई। संजू सैमसन ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली। श्रीकांत मुंडे ने महाराष्ट्र के लिए 5 विकेट झटके। हिमाचल प्रदेश vs बंगाल हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 266 रन बनाए। प्रियांशु खंडूरी ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। पंकज जैसवाल ने 62 रनों की पारी खेली। बंगाल के लिए प्रताप सिंह ने 4 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 268 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मनोज तिवारी ने सबसे अधिक नाबाद 104 रनों की पारी खेई। उनके अलावा अभिमन्यु इस्वरन ने भी 90 रनों की पारी खेली।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications