विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 में आज कुल मिलाकर 9 मैच खेले गए, जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी और प्लेट ग्रुप के तीन-तीन मुकाबले शामिल रहे। अंक तालिका में फ़िलहाल ग्रुप ए में मुंबई 26 अंकों के साथ, ग्रुप बी में दिल्ली 18 अंकों के साथ, ग्रुप सी में झारखंड 22 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में बिहार 22 अंकों के साथ टॉप पर है। आज पंजाब के लिए युवराज सिंह ने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि शतक नहीं लगा पाए।
आइये नज़र डालते हैं आज के सभी मैच के परिणाम पर:
एलीट ग्रुप ए:
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब ने रेलवे को वीजेडी मेथड से 58 रनों से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरकीरत सिंह मान के 101 और युवराज सिंह के 96 (121 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) की मदद से 284/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बारिश के कारण 45 ओवर में मिले 269 रनों के लक्ष्य के सामने रेलवे की टीम 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
बैंगलोर में ही मुंबई ने गोवा को 7 विकेट से हराया। गोवा की टीम सिर्फ 186 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में मुंबई ने अखिल हेरवाडकर के 108* की बदौलत 36वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अलूर में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 3 विकेट से हराया। महाराष्ट्र ने अंकित बावने के 62 रनों के बावजूद 205/8 का ही स्कोर बनाया, क्योंकि बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जवाब में विदर्भ ने अक्षय वाडकर के 82* की मदद से 7 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल की।
एलीट ग्रुप बी:
फ़िरोज़शाह कोटला, दिल्ली में दिल्ली ने आंध्रा को 73 रनों से हराया। दिल्ली ने हिम्मत सिंह के धुआंधार 102, उन्मुक्त चंद के 62 और नितीश राणा के 52 रनों की मदद से 314/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आंध्रा की टीम 241 रन बनाकर ऑल आउट हुई। गौतम गंभीर ने आज 37 रन बनाये।
पालम, दिल्ली में छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को 48 रनों से हराया। छत्तीसगढ़ ने 212 रन बनाये, जिसके जवाब में ओडिशा की टीम 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
पालम में ही हैदराबाद ने केरल को 7 विकेट से हराया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद ने रोहित रायडू के 57* और बी संदीप के 48* की मदद से 47वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्लेट ग्रुप:
वडोदरा में उत्तराखंड ने मिज़ोरम को 152 रनों के बड़े अंतर से हराया। उत्तराखंड ने कर्णवीर के 118 की मदद से 321 रन बनाये, जिसके जवाब में मिज़ोरम की टीम सिर्फ 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालाँकि मिज़ोरम की तरफ से तरुवर कोहली ने 65 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
आनंद में नागालैंड ने अरुणाचल प्रदेश को 6 विकेट से हराया। अरुणाचल प्रदेश ने क्षितिज शर्मा के 109 और अखिलेश साहनी के 102* की बदौलत 271/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नागालैंड ने केबी पवन के 112 और होकाइटो झिमोमि के 72* की बदौलत चार विकेट खोकर 44 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
नडियाद में पुडुचेरी ने सिक्किम को 9 विकेट से हराया। सिक्किम की टीम सिर्फ 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसे पुडुचेरी ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पुडुचेरी के फाबिद अहमद ने सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लिए।