रणजी ट्रॉफी 2018-19 के आठवें दिन 6 टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए। सभी मैच ग्रुप सी की टीमों के बीच हुए। हरियाणा, झारखंड और तमिलनाडू ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। विजय शंकर ने असम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। जम्मू कश्मीर के विरुद्ध शाहबाज नदीम ने 5 विकेट चटकाए।
ग्रुप सी
असम के खिलाफ तमिलनाडू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 334 रन बनाए। विजय शंकर ने सबसे अधिक 129 रनों की पारी खेली। बाबा इन्द्रजीत ने 92 रन बनाए। उनके अलावा अभिनव मुकुंद ने भी 71 रनों की पारी खेली। असम की तरफ से अमित सिन्हा ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। अरूप दास और मुख्तार हुसैन ने 1-1 विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए असम की टीम 204 रन बनाकर सिमट गई। रियान पराग ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।
राजस्थान के विरुद्ध हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। हरियाणा के लिए प्रमोद चंदिला ने सबसे अधिक 88 रनों की पारी खेली। चैतन्य बिश्नोई ने 43 रन बनाए। राजस्थान के लिए टीएम उल हक़ ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम महज 157 रन बनाकर आउट हो गई। अभिमन्यु लाम्बा ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा तजिंदर सिंह ने 28 रन बनाए। हरियाणा की तरफ से हर्शल पटेल ने 3 और अमित मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए।
झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 73 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 8 विकेट पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। अंकुल रॉय ने नाबाद 96 रन बनाए। विराट सिंह ने 33 रनों की पारी खेली। वसीम राजा ने जम्मू कश्मीर के लिए 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू कश्मीर की पूरी टीम 148 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद मुधासिर ने सबसे अधिक नाबाद 53 रन बनाए। झारखंड की तरफ से शाहबाज नदीम ने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए।