विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के पांचवें दिन 12 में से सिर्फ पांच मैच खेले जा सके और सात मुकाबले बारिश के कारण रद्द रहे। चेन्नई में ग्रुप सी के तीन और आनंद एवं वडोदरा में प्लेट ग्रुप के दो मैच पूरे हुए और उसके अलावा ग्रुप ए एवं बी के सभी तीन और प्लेट ग्रुप का एक मुकाबला नहीं हो पाया। विजय हज़ारे ट्रॉफी में आज झारखंड के इशान किशन ने धुआंधार शतक लगाया और मेघालय के अभय नेगी ने 16 रन देकर 7 विकेट लिए।
आइये अब नज़र डालते हैं सभी मुकाबलों के परिणाम पर:
एलीट ग्रुप ए:
बैंगलोर में कर्नाटक-गोवा एवं अलूर में बड़ौदा-पंजाब और मुंबई-विदर्भ मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा और इन मैचों में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
एलीट ग्रुप बी
दिल्ली में बारिश के कारण दिल्ली-उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश-केरल एवं हैदराबाद-आंध्रा मुकाबले में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और यह सभी मैच रद्द रहे।
एलीट ग्रुप सी
चेन्नई में झारखंड ने असम को 8 विकेट से हराया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में झारखंड ने इशान किशन (91 गेंद 139, 12 चौके एवं 9 छक्के) के धुआंधार शतक और आनंद सिंह के 58 रनों की बदौलत सिर्फ 31 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई में गुजरात ने त्रिपुरा को 74 रनों से हराया। गुजरात ने रुजुल भट्ट के 62 रनों की बदौलत 212/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पियूष चावला (4/21) की घातक गेंदबाजी की बदौलत त्रिपुरा की टीम 50 ओवर में सिर्फ 138/9 का स्कोर बनाया।
चेन्नई में सेना ने हरियाणा को 5 विकेट से हराया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चैतन्य बिश्नोई के 88* रनों की बदौलत 257/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेना ने नकुल हरपाल वर्मा के 95 और जी राहुल सिंह के 61 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सेना के दिवेश पठानिया ने हरियाणा की पारी में 5 विकेट लिए थे।
प्लेट ग्रुप
आनंद में मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को 256 रनों के बड़े अंतर से हराया। मेघालय ने पुनीत बिष्ट के 135 और योगेश नागर के 56* रनों की बदौलत 317/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अभय नेगी (7/16) की घातक गेंदबाजी के कारण अरुणाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वडोदरा में उत्तराखंड ने नागालैंड को 6 विकेट से हराया। नागालैंड ने अबरार क़ाज़ी के 75* रनों की बदौलत 206/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तराखंड ने वैभव सिंह (63) और सौरभ रावत (60*) के अर्धशतकों की बदौलत सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नडियाद में बिहार-पुदुचेरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा।