विजय हजारे ट्रॉफी 2018 का आज पहला दिन था। राउंड 1 में कुल 24 टीमों के बीच 12 मुकाबले होने थे लेकिन 2 मैच बारिश के कारण रद्द करने पड़े। कुल 10 मैच पहले दिन खेले गए। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में चार ग्रुप में अलग-अलग खिलाड़ियों ने जोर आजमाइश की। पृथ्वी शॉ ने 98 रन बनाए। शुबमन गिल ने शतक जमाया। अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। युवराज सिंह ने पंजाब के लिए 48 रन बनाए लेकिन यूपी के लिए सुरेश रैना फ्लॉप रहे। ख़ास बात यह भी रही कि कई वर्षों बाद टूर्नामेंट में खेल रही बिहार की टीम ने नागालैंड को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया। पहले दिन हुए सभी मैचों का लेखा-जोखा इस प्रकार है:
ग्रुप ए
बड़ौदा vs मुंबईपहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम 238 रन बनाकर ऑल आउट हुई। उनके लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे अधिक 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने एक विकेट पर 239 रन बनाकर मैच जीत लिया। पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक 98 रन बनाए, उन्होंने महज 66 गेंद खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 79 और श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए। दोनों नाबाद रहे। गोवा vs महाराष्ट्र गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 266 रन बनाए। अमोघ सुनील देसाई ने सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली। जवाब में महाराष्ट्र ने 5 विकेट [पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया। जय पांडे ने नाबाद 117 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश vs पंजाब पहले खेलते हुए पंजाब ने 7 विकेट पर 290 रनों का स्कोर बनाया। शुबमन गिल ने 115 और युवराज सिंह ने 48 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम 255 रनों पर आउट हो गई और पंजाब ने मुकाबला जीत लिया। हिमाचल के लिए प्रशांत चोपड़ा ने सबसे अधिक 95 रन बनाए।
ग्रुप बी
केरल vs आंध्रापहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम 190 रनों पर आउट हो गई। बोडापति सुमंत ने सबसे अधिक 79 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए केरल की टीम 183 रनों पर आउट हुई और 7 रन से हार गई। सचिन बेबी ने 57 रन बनाए। मध्य प्रदेश vs हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम 231 रनों पर आउट हो गई। रजत पाटीदार ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट पर 235 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। तन्मय अग्रवाल और रोहित रायडू ने अर्धशतक जमाए। उत्तर प्रदेश vs सौराष्ट्र पहले खेलते हुए सौराष्ट्र की टीम ने 9 विकेट पर 303 रन बनाए, शेल्डन जैक्सन ने 101 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने 97 रन बनाए। यूपी के लिए शिवम मावी ने 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम 278 रनों पर आउट हुई। सुरेश रैना 22 रन बना पाए। अक्षदीप नाथ ने 62 रन बनाए।
ग्रुप सी
असम vs गुजरातबारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और मुकाबला रद्द कर दिया गया हरियाणा vs झारखंड इस मैच में भी खेल नहीं हो पाया और मुकाबला रद्द कर दिया गया सेना vs त्रिपुरा पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम 118 रना बनाकर आउट हो गई। जवाब में सेना ने 3 विकेट पर 104 रन बनाए। बारिश के कारण नतीजा वीजेडी मेथड से निकाला गया, इसमें सेना की टीम 7 विकेट से जीती।
प्लेट ग्रुप
अरुणाचल प्रदेश vs मिजोरमपहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम की टीम ने 8 विकेट पर 234 रन बनाए। तरुवर कोहली ने 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश ने 6 विकेट पर 237 रन बनाए। समर्थ सेठ ने 107 रन बनाए और टीम को मैच में जीत दिलाई। बिहार vs नागालैंड नागालैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार ने 2 विकेट पर 254 रन बनाए। बाबुर कुमार ने नाबाद 121 रन बनाए। मणिपुर vs पांडिचेरी मणिपुर की टीम 120 रनों पर आउट हो गई। पांडिचेरी ने 2 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। शशांक सिंह ने नाबाद 63 रन बनाए।