विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के चौथे दिन कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए, लेकिन उसमें से तीन मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया। एलीट ग्रुप ए में मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने धुआंधार शतक लगाए और टीम को एकतरफा जीत दिलाई। पंजाब के लिए युवराज सिंह फ्लॉप रहे, वहीं बारिश के कारण उत्तर प्रदेश की तरफ से सुरेश रैना को बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिला। जम्मू और कश्मीर के लिए इरफ़ान पठान ने 6 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
आइये अब नज़र डालते हैं सभी मुकाबलों के परिणाम पर:
एलीट ग्रुप ए:
बैंगलोर में मुंबई ने कप्तान श्रेयस अय्यर (118 गेंद 144) और पृथ्वी शॉ (81 गेंद 129) के धुआंधार शतकों और सूर्यकुमार यादव के तेज़ 67 रनों की बदौलत 400/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रेलवे की टीम 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्हें 173 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बैंगलोर में ही महाराष्ट्र ने अंकित बावने (100*) के शतक और नौशाद शेख के 60 रनों की पारी की बदौलत 281/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब के टीम सिर्फ 187 रन ही बना सकी और उन्हें 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा। युवराज सिंह सिर्फ 6 रन बना सके। महाराष्ट्र के सत्यजीत बच्चाव ने 5 विकेट लिए।
अलूर में हिमाचल प्रदेश (152/6) ने गोवा (148) को 4 विकेट से हराया। हिमाचल प्रदेश के कप्तान प्रशांत चोपड़ा ने 65 रन बनाये।
एलीट ग्रुप बी
दिल्ली में उत्तर प्रदेश (95/2, 15 ओवर) का मैच ओडिशा के खिलाफ बारिश के कारण रद्द रहा।
दिल्ली में ही केरल (133/4, 40 ओवर) ने छत्तीसगढ़ (138) को बारिश के कारण वीजेडी मेथड से 6 विकेट से हराया।
दिल्ली में सौराष्ट्र (110/3, 18.5) ने हैदराबाद (196/9, बी संदीप 76) को वीजेडी मेथड से 7 विकेट से हराया।
एलीट ग्रुप सी
चेन्नई में तमिलनाडु ने राजस्थान को एक विकेट से हराया। राजस्थान ने 133 रन बनाये थे, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने आखिरी विकेट की 21 रनों की साझेदारी की बदौलत 33वें ओवर में एक विकेट से जीत हासिल की।
चेन्नई में बंगाल ने त्रिपुरा को 9 रन से हराया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मनोज तिवारी के 67 रनों की बदौलत 272/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्मित पटेल के बेहतरीन 135* रनों के बावजूद त्रिपुरा की टीम 263/4 का स्कोर ही बना सकी।
चेन्नई में ही जम्मू और कश्मीर (108) को हरियाणा (112/7) ने तीन विकेट से हराया। इरफ़ान पठान (6-1-7-2) की शानदार गेंदबाजी भी कम स्कोर वाले मुकाबले में जम्मू और कश्मीर को जीत नहीं दिला सकी।
प्लेट ग्रुप
वडोदरा में सिक्किम (121) को नागालैंड (122/3) ने 7 विकेट से हराया। नागालैंड की तरफ से केबी पवन ने 83 रनों की शानदार पारी खेली।
नडियाद में मिजोरम-पुदुच्चेरी और आनंद में अरुणाचल प्रदेश-मणिपुर मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा।