बैंगलोर में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टरफाइनल में मुंबई ने बिहार को एकतरफा मुकाबले में और दिल्ली ने हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुंबई ने तुषार देशपांडे (5/23) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बिहार को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया, वहीं दिल्ली ने कप्तान गौतम गंभीर (72 गेंद 104) के धुआंधार शतक की बदौलत हरियाणा को 5 विकेट से हराया।
जस्ट क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, बैंगलोर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम 28.2 ओवर में सिर्फ 69 रन बनाकर ढेर हो गई। बिहार की तरफ से सिर्फ मोहम्मद रहमतुल्लाह (18) और बाबुल कुमार (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मुंबई की तरफ से तुषार देशपांडे ने सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट लिए और उनके अलावा शम्स मुलानी ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। छोटे लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने अखिल हेरवाडकर (24) का विकेट गंवाकर 12.3 ओवर में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज़के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से पहले मुंबई के लिए आज का मैच खेल रहे रोहित शर्मा ने नाबाद 33 रन बनाये और आदित्य तरे (6*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। बिहार की टीम ने हालाँकि घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की और प्लेट ग्रुप में 8 में से 7 मैच जीतकर टीम न सिर्फ क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी, बल्कि अगले सीजन में वह एलीट ग्रुप सी में खेलेंगे।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने चैतन्य बिश्नोई के 85 और प्रमोद चंदीला के 59 रनों के बावजूद सिर्फ 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की तरफ से कुलवंत खेजरोलिया ने सिर्फ 31 रन देकर 6 और नवदीप सैनी ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में अपने जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने 72 गेंदों में 104 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली और ध्रुव शोरी (50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़कर टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। नितीश राणा ने 37 रनों की अहम पारी खेली और दिल्ली ने 39.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
गंभीर ने 69 गेंदों में रिकॉर्ड शतक लगाया और इस पारी के दौरान लिस्ट ए में उन्होंने 10000 रन भी पूरे किये। साथ ही उन्होंने भारत में 6000 लिस्ट ए रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया।
कल के क्वार्टरफाइनल मुक़ाबलों में आंध्रा का सामना हैदराबाद और झारखंड का सामना महाराष्ट्र से होगा।