बैंगलोर में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टरफाइनल में झारखंड ने महाराष्ट्र और हैदराबाद ने आंध्रा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। झारखंड ने गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र को बारिश से प्रभावित मैच में वीजेडी मेथड से आठ विकेट से हराया, वहीं हनुमा विहारी की बेहतरीन पारी के बावजूद उनकी टीम आंध्रा को हैदराबाद ने 14 रनों से हराया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और महाराष्ट्र की टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित मोटवानी ने 52 और कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 47 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। झारखंड की तरफ से अनुकूल रॉय ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा राहुल शुक्ला ने तीन, वरुण आरोन ने दो और शाहबाज़ नदीम ने एक विकेट लिया। जवाब में झारखंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन बारिश के कारण 34 ओवर में मिले 127 रनों के लक्ष्य को उन्होंने 32.2 ओवर में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। शशीम राठौर ने 53 और सौरभ तिवारी ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई।
जस्ट क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने बी संदीप के 96 रनों की मदद से 281/8 का स्कोर बनाया। हैदराबाद के कप्तान अम्बाती रायडू ने सिर्फ 28 रन बनाये। 282 रनों के लक्ष्य के जवाब में आंध्रा की तरफ से कप्तान हनुमा विहारी (95) और रिकी भुई (52) ने बढ़िया पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़कर टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया, लेकिन मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने वापसी की और आंध्रा की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 267 रन ही बना सकी।
हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने तीन और रवि किरण ने दो विकेट लिए।
सेमीफाइनल में 17 अक्टूबर को मुंबई का सामना हैदराबाद और 18 अक्टूबर को दिल्ली का सामना झारखंड से होगा।