विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018: ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन के मैचों का राउंड-अप

Enter caption

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के ग्रुप स्टेज मैचों का आज आखिरी दिन था। ग्रुप ए, बी और प्लेट ग्रुप के मुकाबले पहले ही खत्म हो गए थे और आज चेन्नई में ग्रुप सी के बचे हुए तीन मुकाबले खेले गए। झारखंड ने सेना की टीम को हराकर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया, वहीं गुजरात ने बंगाल को 41 रनों से हराकर ग्रुप में चौथा स्थान हासिल किया। जम्मू और कश्मीर ने असम को 79 रनों से हराया, लेकिन सिर्फ एक जीत हासिल करने के बावजूद असम की टीम प्लेट ग्रुप में जाने से बच गई और राजस्थान की टीम अब अगले सीजन में प्लेट ग्रुप में खेलेगी।

लीग स्टेज के बाद ग्रुप ए से मुंबई (28 अंक) और महाराष्ट्र (26 अंक), ग्रुप बी से दिल्ली (26 अंक), आंध्रा (26 अंक) और हैदराबाद (22 अंक), ग्रुप सी से झारखंड (32 अंक) और हरियाणा (28 अंक) एवं प्लेट ग्रुप से बिहार (30 अंक) ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। क्वार्टरफाइनल में मुंबई का सामना बिहार से, महाराष्ट्र का सामना झारखंड से, आंध्रा का सामना हैदराबाद से और दिल्ली का सामना हरियाणा से होगा।

आइये नज़र डालते हैं आज के मैचों के परिणाम पर:

टीआई साइकल्स ग्राउंड, मुरुगप्पा में झारखंड ने सेना को 25 रनों से हराया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार देवब्रत के 88, सौरभ तिवारी के 65 और अनुकूल रॉय के धुआंधार 58 रनों की मदद से 290 रन बनाये, जिसके जवाब में सेना की टीम 48वें ओवर में 265 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वरुण आरोन ने चार विकेट लिए।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात ने बंगाल को 41 रनों से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांक पांचाल के 50 रनों की मदद से 214/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बंगाल ने सिर्फ 173 रन बनाये।

एसएसएनसीइजी ग्राउंड में जम्मू और कश्मीर ने असम को 79 रनों से हराया। जम्मू और कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में असम की टीम सिर्फ 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़