बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने हैदराबाद को वीजेडी मेथड से 60 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाई। मुंबई ने 25 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए। इसके बाद भारी बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और मुंबई की टीम को विजयी घोषित किया गया।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरूआत बेहद खराब रही और उन्होंने 26 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से रोहित रायडू और बी संदीप ने 50 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को थोड़ा संभाला, लेकिन एक बार फिर टीम की पारी लड़खड़ा गई और एक समय हैदराबाद का स्कोर 126-6 हो गया था। इस बीच हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू भी फ्लॉप रहे और महज 11 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि रोहित रायडू ने एक छोर संभालते हुए 121 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 246 का स्कोर खड़ा किया। इस बीच उन्हें निचले क्रम में आकाश भंडारी (19) और मेहदी हसन (23) का अच्छा साथ मिला। रोहित ने 121 रनों की पारी में 132 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। मुंबई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत दिलाई। रोहित शर्मा महज 17 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि शॉ ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। शॉ 44 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान शॉ ने 8 चौके और दो छक्के भी लगाए।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। अय्यर जहां 55, तो रहाणे 17 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि 25 ओवरों के बाद बारिश ने खलल डाला और उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और मुंबई ने फाइनल में जगह बनाई। हैदराबाद के लिए मेहदी हसन ने दो विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर:
हैदराबाद: 246-8
मुंबई: 155-2