विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली ने झारखंड को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कड़े मुकाबले में झारखंड की टीम 48.5 ओवर में 199 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 2 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर 200 रन बनाए और मैच जीत लिया। मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया था।
टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान ने झारखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहला विकेट इशान किशन (0) के रूप में महज 5 रन के भीतर गिर गया। यहां एक एक बे बाद एक 4 विकेट और गिरे और स्कोर 74/5 हो गया। झारखंड की टीम इस समय काफी मुश्किल में थी। विराट सिंह ने अपनी टीम के लिए अहम बल्लेबाजी करने के अलावा सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने के उद्देश्य से टिककर खेलना उचित समझा। उनका साथ शाहबाज नदीम (29) ने दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इस तरह टीम का स्कोर 150 से पार पहुंचा और विराट सिंह ने अर्धशतक (71) रन बनाया तब झारखंड की टीम 199 रन बनाकर आउट हुई। दिल्ली के लिए नवदीप सैनी ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उन्मुक्त चंद (17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ध्रुव शोरी भी 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कप्तान गौतम गंभीर अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वे अपनी शानदार शुरुआत आगे तक नहीं ले जा पाए और 27 रन बनाकर आउट हो गए। धीरे-धीरे दिल्ली के विकेट गिरते रहे और नितीश राणा सेट होकर 39 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 123/5 था। दिल्ली के 3 विकेट और गिरकर स्कोर 148/8 हो गया। इसके बाद पवन नेगी (39*) और नवदीप सैनी (13*) ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की और दिल्ली की टीम ने 2 गेंद शेष रहते 8 विकेट पर 200 रन बनाकर मैच जीत लिया। झारखंड के लिए आनंद सिंह ने 3 और शाहबाज नदीम ने 2 विकेट चटकाए।
मुंबई और दिल्ली के बीच 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में फाइनल खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
झारखंड: 199/10 (विराट सिंह 71, नवदीप 30/4)
दिल्ली: 200/8 (नेगी 39*, आनंद सिंह 39/3)