विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के सातवें दिन कुल मिलाकर 9 मैच हुए, जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी और प्लेट ग्रुप के तीन-तीन मुकाबले शामिल रहे। सातवें दिन के बाद अंक तालिका में ग्रुप ए में महाराष्ट्र 16 अंकों के साथ, ग्रुप बी में आंध्रा 14 अंकों के साथ, ग्रुप सी में झारखंड 14 अंको के साथ और प्लेट ग्रुप में बिहार 14 अंकों के साथ टॉप पर है।
आइये अब नज़र डालते हैं आज के सभी मुकाबलों के परिणाम पर:
एलीट ग्रुप ए
बैंगलोर में महाराष्ट्र ने रेलवे को 7 विकेट से हराया। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मृणाल देवधर के 64 रनों की मदद से 180 रन बनाये, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के 84 रनों की मदद से सिर्फ तीन विकेट खोकर 42वें ओवर में जीत हासिल कर ली।
अलूर में हिमाचल प्रदेश ने विदर्भ को 4 विकेट से हराया। विदर्भ ने अथर्व तायडे के 148* और कप्तान फैज़ फज़ल के 91 रनों की मदद से 297/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने अंकुश बैंस के 173* रनों की बेहतरीन पारी और प्रियांशु खंडूरी के 63 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बैंगलोर में बड़ौदा ने कर्नाटक को वीजेडी मेथड से सात विकेट से हराया। कर्नाटक ने आर समर्थ के 102 रनों की मदद से 237 रन बनाये, जिसके जवाब में बड़ौदा ने केदार देवधर के 123 रनों की बदौलत 230/3 का स्कोर बनाकर वीजेडी मेथड से जीत हासिल की।
एलीट ग्रुप बी
दिल्ली में ओडिशा ने दिल्ली को 9 रनों से हराया। 48 ओवर के मुकाबले में ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिप्लव सामंत्रे (63), सुभ्रांशु सेनापति (59*) और कप्तान गोविंदा पोद्दार (56) के अर्धशतकों की बदौलत 249/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गौतम गंभीर ने 44 और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली।
दिल्ली में आंध्रा ने छत्तीसगढ़ को दो विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ ने आशुतोष सिंह के 110 रनों की बदौलत 248/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आंध्रा ने कर्ण शर्मा (29 गेंद 55), डी रवि तेजा (53) और अश्विन हेब्बार (53) के अर्धशतकों की मदद से 8 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।
दिल्ली में ही मध्य प्रदेश को सौराष्ट्र ने 7 विकेट से हराया। जयदेव उनादकट (4/23) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश सिर्फ 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने 41वें ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
प्लेट ग्रुप
वडोदरा में बिहार ने मेघालय को 108 रनों से हराया। बिहार ने 211/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम सिर्फ 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार के समर क़ादरी ने 22 रन देकर 5 विकेट लिए।
नडियाद में उत्तराखंड ने मणिपुर को 9 विकेट से हराया। यशपाल सिंह के 76 रनों के बावजूद मणिपुर सिर्फ 125 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। जवाब में उत्तराखंड ने कप्तान विनीत सक्सेना के 52* और आर्य सेठी 50 रनों की बदौलत 27वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
आनंद में मिजोरम ने सिक्किम को 42 रनों से हराया। मिजोरम ने तरुवर कोहली के 113* रनों की बदौलत 252/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिक्किम की टीम 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।